Home News सुरक्षा को लेकर अयोध्या के रेलवे स्टेशनों पर व्यापक प्रबंध

सुरक्षा को लेकर अयोध्या के रेलवे स्टेशनों पर व्यापक प्रबंध

0

◆ आईजी आरपीएफ ने प्रेस वार्ता कर दिए सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी


◆ रेलवे के कोरस कमांडों को भी किया गया है तैनात


अयोध्या। आरपीएफ आईजी आशुतोष कुमार ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। सम्बंधित अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में उन्होनें बताया कि अयोध्या धाम स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। आरपीएफ, जीआरपी तथा सिविल पुलिस से समन्वय बना कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। 500 आरपीएफ के जवान तैनात किए गए है। सभी यात्रियों को बैग स्कैनर तथा चेकिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश दिया जा रहा है। क्लाउड मैनेजमेंट के लिए जगह-जगह बैरिकेटिग लगाई गई है। यात्रियों को कतार बद्ध करने के लिए क्यू मैनेजर की नियुक्ति की गई है। फुट ओवरब्रिज पर केवल एक ही दिशा में यात्री जा सकेंगे ऐसी व्यवस्था की गई है। रेल प्रशासन से वार्ता की गई है कि रेलगाडियों का प्लेटफार्म न बदला जाए।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से दर्शननगर, सलारपुर, अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट स्टेशन पर एक-एक सीओ स्तर के अधिकारी की तैनाती है। साथ ही रेलवे के कोरस कमांडो को लगाया गया है। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर 30 से 36 हजार यात्रियों की कैपसिटी है। अधिकाधिक रेलगाड़ियों को अयोध्या धाम स्टेशन पर रोका जा रहा है। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version