जलालपुर अंबेडकर नगर। जमीन सीमांकन करने के नाम पर किसान से चार हजार रुपए घूस लेते हुए एंटी करप्सन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने घूस लेते लेखपाल को रूपया लेने के बाद उसका हाथ धुला कर सेंपल कलेक्ट किया और मालीपुर थाना लाया गया। निरीक्षक ने थाना में आरोपी लेखपाल और पीड़ित किसान को बैठाकर लिखा पढ़ी कर तथा उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गोरखपुर चले गए। घटना जलालपुर तहसील परिसर में बुधवार दोपहर की है जहां किसान ने लेखपाल को चार हजार रुपए हाथ में दिया। लेखपाल जैसे ही घूस का रूपया पकडा वहां मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया।तहसील के श्यामपुर दरियापुर निवासी किसान महावीर वर्मा ने गांव निवासी राम अचल की दो बीघा सात बिस्वा खेती की जमीन बैनामा लिया था।इसी गाटा में राम फेर शुक्ल और अंगद तिवारी ने एक एक बीघा बैनामा लिया था।किसान महावीर को रकबा के हिसाब से लगभग 10 बिस्वा जमीन कम मिला था।किसान महावीर शेष 10 बिस्वा की जमीन के कब्जा के लिए थे। लगभग 6 माह पहले जिलाधिकारी के आदेश पर तत्कालीन उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने टीम के साथ पैमाईश किया था और इसके हिस्से की जमीन को खूंटा गाड़ अलग कर दिया था। इधर राजस्व टीम वापस वापस लौटी उधर अंगद तिवारी आदि में खूंटा आदि उखाड़ कर फेंक दिया। तब से लेकर आज तक पीड़ित किसान महावीर वर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर तहसील का चक्कर लगाता रहा परन्तु खूंटा उखाड़ने वाले किसान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई ।इस बीच किसान अपनी शिकायत पर हल्का लेखपाल से जमीन पर कब्जा पाने चक्कर लगाता रहा। इसके पहले लेखपाल रामजस को किसान ने 10 हजार रुपए भी दिया था किंतु लेखपाल रिपोर्ट लगाने तथा जमीन कब्जा करवाने के लिए और रुपए की मांग कर रहा था। पीड़ित किसान महावीर जब अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया तो वह अयोध्या मंडल पहुंच एंटी करप्शन पुलिस को शपथ पत्र के साथ तहरीर दिया। बुधवार को एंटी करप्शन निरीक्षक राय साहब द्विवेदी अपने टीम के साथ तहसील परिसर पहुंचे। लेखपाल रामजस निवासी कोतवाली टांडा के गांव रामपुर कला को जैसे ही किसान ने चार हजार रुपए घूस दिया वहां मौजूद टीम ने रंगे हाथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। टीम में दिनेश उपाध्याय, हरिओम मिश्रा, विश्वनाथ सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ल,देवव्रत यादव,शैलेंद्र सिंह , शम्स तबरेज, अंगद कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। निरीक्षक राय साहब द्विवेदी ने बताया कि आरोपी लेखपाल के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के साथ 13/2 की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में लिया गया है।