◆ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने की कार्यवाही
◆ गलत आख्या लगाने पर उपजिलाधिकारी को लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश
◆ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सोहावल में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
अयोध्या। सोहावल तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने नायब तहसील दार, कानूनगो व दो लेखपाल के वेतन रोकने का आदेश दिया। एक अन्य मामले में गलत आख्या लगाए जाने पर लेखपाल के विरूद्ध कार्यवाही करने का उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया है।
सुनवाई के दौरान विश्वनाथ गुप्ता निवासी रौनाही, विकासखण्ड सोहावल के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण के सम्बंध में प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र में सरसरी निस्तारण किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, राजस्व निरीक्षक उदयराज तथा लेखपाल प्राची मिश्रा व चंद्रभान सिंह का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिये।
इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में दयाशंकर पुत्र हरीराम, ग्राम बभनियावां के द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की गयी, जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराते हुए यदि चकमार्ग पर अतिक्रमण है तो चकमार्ग को अतिक्रमण खाली कराने तथा सम्बंधित लेखपाल द्वारा गलत आख्या लगाने पर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिये।
जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 संजय जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।