अयोध्या । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वाधान में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस धन संग्रह अभियान का उद्घाटन जिलाधकारी नितीश कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर ले0 कर्नल संजीव कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रतीक लगाया गया।
जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के दानपत्र में सैनिकों के कल्याणार्थ योगदान भी किया तथा सभी कार्यालयाध्यक्षों/संस्था प्रभारियों को सम्बोधित पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी ने सैनिकों के प्रति आदर सम्मान एवं अपनत्व प्रदर्शित करते हुये सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ उदारतापूर्वक धन संग्रह अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु अपील की है। अधिकाधिक धन संग्रह अभियान में उत्कृष्ट योगदान हेतु सरकारी सेवकों की गोपनीय प्रविष्टियों में प्रसंशात्मक प्रविष्टि करने का भी उल्लेख किया गया है।
गत वर्ष सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले 10 विभागाध्यक्षों/संस्थानों के प्रभारियों कों उत्कृष्ट योगदान हेतु इं0 वी0के0 श्रीवास्तव प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, डॉ अमृता जायसवाल, उप निबंधक बीकापुर, इं0 डी0सी0 दीक्षित, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत पारेषण खण्ड, उ0प्र0 पा0दा0का0लि0, अजय कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य बाबूलाल परागदेयी पटेल गायत्री इं0का0 अलीगंज, डॉ सुनील कुमार प्रधानाचार्य जे0बी0 एकेडमी हौसिला नगर, कुसुमलता प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इ0का0, धीरेन्द्र नाथ सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय इं0का0, अतुल चन्द्र द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी, नीलम गुप्ता प्रधानाचार्या, बापू बालिका इंटर कालेज एवं प्रो0 प्रतिभा गोयल, कुलपति डॉ0 रा0लो0अ0वि0वि0, अयोध्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0 कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सेना झण्डा दिवस धन संग्रह अभियान में संग्रहीत धनराशि युद्ध के समय हुयी जनहानि में सहयोग, सेना में कार्यरत सैनिकों एवं सेवानिवृत्त पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण हेतु किया जायेगा। देश की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु आपसे अधिकाधिक धन संग्रह हेतु सक्रिय सहयोग की अपील की जाती है। झंण्डा दिवस निधि में दान की गयी राशि पूरी तरह आयकर से मुक्त है।