अयोध्या। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक कचहरी स्थित सहकारिता भवन के सभागार में संपन्न हुई। विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रमों जैसे 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस, 3 सितंबर से 12 सितंबर के बीच विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस और 30 सितंबर 23 को कटरा कुटीर धाम से प्रारंभ होने वाली शौर्य यात्रा जो 9अक्टूबर को सोहावल होते हुए सहादतगंज पहुंचेगी। सहादतगंज में भव्य स्वागत के पश्चात शौर्य यात्रा का रात्रि विश्राम करसेवकपुरम में होगा। 10 अक्टूबर को प्रातः कारसेवकपुरम में एक विशाल जनसभा के पश्चात शौर्य यात्रा काशी के लिए प्रस्थान करेगी।
उक्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए संगठन में विस्तार हेतु जिला योजना बैठक में विभिन्न दायित्वों पर नए चेहरों की घोषणा की गई। कार्याध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अलका गोयल को संरक्षक, डॉक्टर शिप्रा को उपाध्यक्ष, राजेंद्र जी राजू पहलवान को उपाध्यक्ष, वर्तिका को दुर्गा वाहिनी संयोजिका, स्वाति को दुर्गा वाहिनी सह संयोजिका, मयंक को प्रचार प्रसार प्रमुख, ओम भास्कर को गोरक्षा प्रमुख, अखिलेश आनंद, देवकाली प्रखंड में अध्यक्ष अनूप, बजरंग दल संयोजक तुषार श्रीवास्तव, मंत्री तरुण गुप्ता, अयोध्या प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार कसौधन, पाटेश्वरी प्रखंड में दीपक गुप्ता समरसता प्रमुख, बजरंग प्रखंड से तुषार, अमित, कार्तिकेय एवं अनुज तथा नानकपुरा खंड के अध्यक्ष सुनील यादव मोनू आदि विभिन्न दायित्वों की घोषणा मंत्री विवेक शुक्ला ने किया। आगामी कार्यक्रमों के बारे में संगठन मंत्री मोहित ने विस्तार से चर्चा करते हुए सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु विभिन्न संचालन समितियों और उप समितियों का गठन किया।