◆ कनौसा स्कूल की छात्राओं ने यूसीमास की प्रतियोगिता में दिल्ली में किया प्रतिभाग
अयोध्या। नगर की साहबगंज निवासी व कनौसा स्कूल में अध्ययनरत दीपांशी सहाय व अशिता सहाय ने गणित कैलकुलेशन पर आधारित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में ट्रॉफी जीत कर शहर का मान बढ़ाया है।
देश की राजधानी दिल्ली के दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयु) में आयोजित यूसीमास की अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दोनों बेटियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर थर्ड रनर अप का खिताब जीता है। प्रतियोगिता में जीत के उपरांत इन्हें ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
कनौसा कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 7 की छात्रा दीपांशी सहाय व कनौसा कान्वेंट प्राइमरी स्कूल की कक्षा 4 की छात्रा अशिता सहाय कि इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या क्रमशः सिस्टर लिन्डा थोमस व सिस्टर प्रिया गुल्टा मिंज ने हर्ष व्यक्त किया है।
सिस्टर लिन्डा थोमस ने प्रार्थना सभा में मंच पर बुलाकर दीपांशी को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ये हम सब के लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल की बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पुरस्कार जीता है।सिस्टर ने कनौसा कान्वेंट की सभी छात्राओं को इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
यूसीमास सेंटर के अयोध्या फ्रेंचाइजी अमित रस्तोगी व उत्कर्ष रस्तोगी ने अपनी इन छात्राओं के अंतरराष्ट्रीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजयी होने पर बधाई देते हुए कहा है कि इनको सेंटर प्रांगण में भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
महिला कल्याण विभाग में कार्यरत व पत्रकार स्मिता सहाय श्रीवास्तव व दीप सहाय की पुत्रियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व टीचर्स को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।