अयोध्या । अयोध्या विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि वर्तमान समय मे अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मन्दिर निर्माण चल रहा है। साथ ही सडको के चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण एवं अन्य जनसुविधाओं के कार्य भी प्रगति पर है। उत्तर प्रदेश नगर नियोजन और विकास अधिनियम के अनुसार भवनों के फसाड का कार्य होना है। उक्त अधिनियम के क्रम में अयोध्या के विकास एवं सौंदर्यीकरण हेतु सर्व साधारण से अपील की जाती है कि अयोध्या के मुख्य मार्गों पर बने भवनों के निर्माण कार्य एवं मरम्मत के दौरान उक्त फसाड गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें।
प्रत्येक भवन स्वामी अपने भवन के बाहरी दीवालों, जिन पर प्लास्टर या पोताई नहीं हुई है, उस पर प्लास्टर व रंगाई-पुताई का कार्य कराये। सभी दुकानदार अपनी दुकान में लगाये गये साइनेज बोर्ड को फसाड गाइडलाइन के अनुसार निर्मित करें। प्रत्येक भवन स्वामी अपने भवन के बाहरी गेट/द्वार, यदि टूटे हुए हो इसकी मरम्मत कराकर ठीक करायें। दुकानदार तथा आवासीय भवन स्वामी द्वारा यदि अपने सामने फुटपाथ पर अपशिष्ट या अन्य सामान रखा गया हो तो उसे तत्काल हटा ले तथा साफ सफाई सुनिश्चित करें। सभी स्ट्रीट फूट/ठेले, चाय-पान के दुकानदार अपनी दुकान के सामने कूड़ेदान रखें व इसका प्रयोग करें तथा आस-पास स्वच्छता बनाये रखे। जिन भवन स्वामियों के भवन के सामने उनकी निजी भूमि उपलब्ध है वह उसमें फूल वाले पेड-पौधे लगाकर उसे सुसज्जित करें।