Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मुख्यमंत्री ने किया रसोई गैस वितरण अभियान की शुरुआत, कलेक्ट्रेट में हुआ...

मुख्यमंत्री ने किया रसोई गैस वितरण अभियान की शुरुआत, कलेक्ट्रेट में हुआ सजीव प्रसारण

0

अयोध्या। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 1890 करोड़ के व्यय भार से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में किया। रसोई गैस सिलेंडर रिफिल वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सजीव प्रसारण भी किया गया।
सजीव प्रसारण में महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक सदर वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली राम चन्द्र यादव, विधायक मिल्कीपुर चन्द्रभानु पासवान एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह उपस्थिति रही। 10 उज्जवला योजना से लाभान्वित महिलाओं को डमी चेक के माध्यम से वितरित किया गया।
जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1,890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की है। यह पहल राज्य सरकार की उस योजना का हिस्सा है, जिसके तहत उज्ज्वला लाभार्थियों को वर्ष में दो बार दिवाली और होली के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए जाते हैं। इससे पहले, दिवाली के अवसर पर भी मुफ्त सिलेंडर वितरित किए गए थे, जिससे प्रदेश के गरीब परिवारों को राहत मिली है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के संकल्प को लेकर त्योहारों पर उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को एक निःशुल्क गैस सिलेंडर का वितरण किया जा रहा है।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत जनपद के 2,27,205 परिवारों को गैस कनेक्शन निर्गत कर लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद की 10 लाभार्थियों में रजनी, नूरजहां, नीतू यादव, शोभावती, नाजनी, सुषमा कुमारी, उर्मिला, कनक श्रीवास्तव, बिट्टन देवी व मंजू को डमी चेक देकर लाभान्वित किया गया है, शेष लाभार्थियों को उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ दिया जायेगा। इस अवसर पर उपायुक्त खाद्य अयोध्या मण्डल, जिला आपूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक सहित भारी संख्या में उज्जवला योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version