अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय के साथ प्राधिकरण द्वारा रामपथ के दोनों ओर अवशेष रिक्त भूमि के सौन्दर्यीकरण एवं विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनो अधिकारियों ने इसके बाद निर्माणाधीन अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम अयोध्या के संयुक्त कार्यालय भवन के कार्यो को देखा।
मण्डलायुक्त ने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि से कहा कि शेष बचे फिनिसिंग के कार्यो को फ्लोर वाइज डेडिकेटेड टीम लगाकर बेहतर कार्य कुशलता के साथ निर्धारित समयावधि पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि भवन के बाहर परिसर में सीसी रोड का ही प्रावधान रहे कहीं भी इंटरलाकिंग ईट का प्रयोग न किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय भवन के परिसर के बाहर आस-पास रिक्त पड़ी भूमियों का भी अवलोकन किया तथा खाली पड़ी भूमि पर जर्जर कर्मचारी आवासों के सम्बंध में सम्बंधित विभाग को जीर्णोद्वार हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। यह भी निर्देश दिया कि जनपद मुख्यालय पर जो भी कर्मचारियों के आवासीय भवन है उनकी वर्तमान स्थिति का सर्वे कराकर उनके जीर्णोद्वार आदि का प्रस्ताव तैयार करा कर शासन को प्रेषित किया जाय। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा कार्यो के प्रगति आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।