◆ सर्वधर्म सभा, आतिशबाजी व स्वाती मिश्रा के भजनों से होगा कार्यक्रम का आगाज
अयोध्या। लोकसंस्कृति, परम्पराओं व कला को समाहित करते अयोध्या महोत्सव का उद्घाटन 24 दिसम्बर को शाम पांच बजे केन्द्रीय मंत्री अश्वनी चौबे करेंगे। उद्घाटन के दौरान सर्वधर्म सभा, आतिशबाजी व स्वाती मिश्रा अपने भाव विभोर करने वाले गीत राम आएंगे की प्रस्तुति करेंगी। द्वितीय सत्र में शास्त्रीय संगीत का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य कलाकार पंडित अनुज मिश्रा, पंडित सत्य प्रकाश मिश्रा व अनूप मिश्रा अपनी प्रस्तुति देंगे। उद्घाटन में विधायकों में वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, अमित सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव को आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि अयोध्या की धरा में व्याप्त मर्यादित संस्कृति व संस्कार पूरी दुनिया के लिए शोध का विषय है। यहां की धरती से रामराज्य की परिकल्पना ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। इसी संस्कृति व संस्कार को परिभाषित अयोध्या महोत्सव के माध्यम से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 24 दिसम्बर से 4 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम में 25 दिसम्बर को बिरहा गायक छविलाल पाल की मौजूदगी में कला साधक अभिनंदन समारोह, डांडिया नाईट में भजन गायिका शाहनाज अख्तर अपनी प्रस्तुति देंगी। 26 दिसम्बर को आल्हा गायक सज्जन मिश्रा की प्रस्तुति के साथ अन्नदाता अभिनंदन समारोह , शाम के अवध में लोकगायिका संजोली पाण्डेय मुख्य कलाकार के रुप में होंगी। 27 जनवरी को रक्षक अभिनन्दन समारोह व शाम को लोकरंग के आयोजन में प्रख्यात कलाकार सपना चौधरी की प्रस्तुति आकर्षण का केन्द्र बनेगी।
उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर को नारी शक्ति दुरदुरिया पूजन में आमंत्रित कलाकार लोक गायिका रंजना मिश्रा व शाम को फैशन नाईट, मिस्टर, मिस एण्ड मिसेज कल्चर इण्डिया का आयोजन होगा। 29 दिसम्बर का कन्या पूजन भजन गायिका रंगीता अवस्थी की उपस्थिति में तथा शाम ए गजल का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य कलाकार कुमार सत्यम, रिजूराज, मुकेश सिंह, तक्सीम खान होंगे। 30 दिसम्बर को लोक गायक अनादि उपाध्याय की उपस्थिति में जनसेवक अभिनंदन समारोह व शाम को काव्य कलश का आयोजन होगा। जिसमें आमंत्रित कवि सरदार प्रताप भौजदार, स्वयं श्रीवास्तव, शशिकांत यादव, कमलेश शर्मा, हेमन्त पाण्डेय, साक्षी तिवारी व अरुण द्विवेदी होंगे।
उन्होंने बताया कि 31 दिसम्बर को प्रबुद्ध अभिनंदन समारोह व शाम को फिटनेस नाईट का आयोजन होगा। एक जनवरी को युवा अभिनंदन समारोह व न्यू इयर नाईट, दो जनवरी को चिकित्सक अभिनंदन समारोह व फोक अवार्ड शो, तीन जनवरी को सम्मान समारोह व अयोध्या आयडल ग्रैण्ड फिनाले का आयोजन होगा। चार जनवरी को समापन अवसर पर व्यवसायी अभिनंदन समारोह व शाम को भोजपुरी नाईट सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड का आयोजन किया जाएगा।