Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या सीडीओ ने किया मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण

सीडीओ ने किया मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण

0
  • निरीक्षण के दौरान परिषदीय विद्यालय मिचकुरही में लटका मिला ताला, शिक्षिकाएं व बच्चे मिले नदारद

  • विद्यालय में गंदगी देख नाराज सीडीओ ने मातहतों को लगाई फटकार

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का सीडीओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। उई निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक कक्ष सहित अन्य कक्ष में भी लटका मिला ताला, शिक्षिकाएं व बच्चे मिले नदारद। सीडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मातहतों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया।

सीडीओ अनीता यादव द्वारा शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत परिषदीय विद्यालय मिचकुरही का बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक कक्ष सहित अन्य कक्ष ताला लटका मिला। विद्यालय की शिक्षिका पूनम मिश्रा अनुपस्थित मिली, बच्चे भी विद्यालय में मौजूद नहीं मिले। विद्यालय के कुछ कक्ष में बच्चों के बैग रखें पाए गए। विद्यालय का गेट खुला पाया गया। सीडीओ अनीता यादव ने बताया की प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कक्षाओं का संचालन नियमित रूप से नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इंग्लिश मीडियम परिषदीय विद्यालय बारुन में निरीक्षण के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापक रागिनी सिंह, शिक्षिकाएं कैहकसा अंजुम अंसारी, प्रतीक्षा यादव, रूपा चौधरी, रेनू सिंह तथा कुसुम सिंह विद्यालय में उपस्थित रही। वही सहायक अध्यापक सोनिका यादव अवकाश पर बताई गई। सभी बच्चे बाहर खेलते मिले तथा शिक्षिकाएं बाहर धूप में बैठी मिली। प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि 161 बच्चों के सापेक्ष 97 बच्चे उपस्थित हैं। दीक्षा ऐप के माध्यम से नियमित नहीं पढ़ाया जा रहा, खेल सामग्री नियमित विद्यालय उपयोग में नहीं लाई जा रही है। रसोईया द्वारा बच्चों का भोजन चूल्हे पर बनाया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने नौनिहालों से परखी शिक्षा की गुणवत्ता। सीडीओ अनीता यादव ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों में भारी अनियमितता देखने को मिली, विद्यालय में साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदारों के खिलाफ अभिलंब कार्यवाही किए जाने तथा मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version