- दो माह के भीतर ताबड़तोड़ चोरियों से दहले थाना क्षेत्र के लोग।
मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग गांव में हुई दर्जनों चोरियों के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है। दो माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस अभी चोरियों का पर्दाफाश नहीं कर सकी है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही ताबड़तोड़ चोरियों से ग्रामीणों तथा व्यापारियों में चोरों का डर व्याप्त है। थाना क्षेत्र के डीली गिरधर पूरे प्रकाश गांव में बीते 18 दिसंबर को चोरों द्वारा दो घरों को निशाना बनाते हुए सोने चांदी के कीमती आभूषण, सामान व नगदी सहित लाखों रुपए का सामान पार कर दिए थे। पीड़ित राजेंद्र कुमार तथा रेलवे कर्मी जग प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की गुहार लगाई थी। लेकिन प्रभारी निरीक्षक द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करना तो दूर, घटनास्थल तक जाने की भी जहमत मोल नहीं उठाई। थाना क्षेत्र के कुचेरा बाजार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को विद्युत आपूर्ति देने वाले 7.5 केबीए जनरेटर को बीते 20 दिसंबर की रात को चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित लालचंद निवासी मंजनाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बैंक को विद्युत आपूर्ति देने के लिए उनके द्वारा जनरेटर अनुबंधित किया गया था। बीते 22 दिसंबर की रात को थाना से चंद कदम दूर स्थित इनायत नगर डाकघर का ताला तोड़कर बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया लेकिन गली मत रही कि डाकघर का तिजोरी व जरूरी कागजात थाने के लाकर में रखा जाता है। इसीलिए बेखौफ चोर डाकघर में रखे पैसों व अन्य सामानों को साफ करने में कामयाब नहीं हो सके। जिसकी तहरीर उप डाकपाल शिवकुमार द्वारा पुलिस को दी गई थी। थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के मिनी बैंक को बीते 30 दिसंबर को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने मिनी बैंक में लगे रोशनदान को तोड़कर लैपटॉप, प्रिंटर मशीन सहित काउंटर में रखे बीस हजार सात सौ रुपए पार कर दिए। रणविजय सिंह निवासी ईट गांव ने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा घटना के एक सप्ताह बाद प्राथमिकी कायम की थी। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के हैरिंगटनगंज बाजार में खजुरहट से मिल्कीपुर संपर्क मार्ग पर स्थित हितैची एटीएम के बगल स्थित एपीएस मोबाइल शॉप की दुकान को बीते 30 जनवरी को बेखौफ चोरों ने निशाना बनाते हुए लगभग 4 लाख रुपए का एंड्राइड फोन पार कर दिए थे। दुकान मालिक अवतंश प्रताप सिंह पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की थी। स्थानीय लोगों की माने तो थाना क्षेत्र में दो माह के भीतर हुई दर्जनों चोरियों के मामले में पुलिस अभी भी खाली हाथ है।