Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नेताजी की जयंती पर विद्यालयों में प्रतियोगिताएं कराने का आह्वान

नेताजी की जयंती पर विद्यालयों में प्रतियोगिताएं कराने का आह्वान

0

अयोध्या। नेताजी सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा शनिवार को सिविल लाइन स्थित होटल कृष्णा पैलेस में विद्यालयों के प्रबंधकों की बैठक हुई। बैठक में मंच के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएं कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालयों में नेताजी पर आधारित प्रतियोगिताएं होंगी तो बच्चों को उनके स्वतंत्रता संग्राम में उनके संघर्ष की जानकारी लेने के प्रति उत्सुकता भी होगी। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता में नेताजी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने अनेक अवसरों पर अंग्रेजों को न सिर्फ कड़ा उत्तर दिया, बल्कि भारतीयों का गौरव बढ़ाया।

इससे पहले शुक्रवार को कुष्ठ आश्रम में अनाज व फल आदि वितरण से नेताजी जयंती सप्ताह की शुरुआत हुई थी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को गुप्तारघाट स्थित गुमनामी बाबा की समाधि पर 51 सौ दीये प्रज्वलित कर नेता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। 23 जनवरी को चौक स्थित अमर बलिदानी मंगल पांडेय चौक से नगर निगम परिसर स्थित नेताजी की प्रतिमा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा। बैठक में डा. चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रतिपाल सिंह पाली, ब्रजेश यादव, उमर मुस्तफा, सलिल अग्रवाल, डा. महेश सुरतानी, किशन मौर्य, अवनीश सिंह, फिरोज खान, आशुतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version