अयोध्या। रिर्टनिंग आफिसर व उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर ने बताया कि मिल्कीपुर उपचुनाव में 18 जनवरी को नाम निर्देशों की जांच में कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 22 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जांच के उपरांत 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए। जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अजीत प्रसाद व चन्द्रभानु पासवान, रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल के प्रत्याशी राम नरेश चौधरी, सुनीता, संतोष कुमार व अन्य प्रत्याशी अरविन्द कुमार, कंचनलता, भोलानाथ, वेद प्रकाश, संजय पासी का नामांकन पत्र वैध पाया गया। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जनवरी को माननीय आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी हेतु अंतिम तिथि है। जिसके पश्चात प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया जायेगा।