अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्च के निर्वाचन व्यय रजिस्टर का प्रथम निरीक्षण 22 जनवरी, द्वितीय निरीक्षण 28, तृतीय निरीक्षण 03 फरवरी को जिला पंचायत भवन सिविल लाइन फैजाबाद के प्रथम तल पर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभाकक्ष में किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी प्रत्याशियों को अपने नामांकन की तारीख से निर्वाचन के परिणाम के घोषणा की तारीख के मध्य किये गये सभी व्ययों का पृथक एवं सही लेखा रखना अनिवार्य है। इस हेतु आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर एक रजिस्टर प्रत्याशियों को उपलब्ध कराया गया है जिसमें अपने दिन प्रतिदिन के व्यय का अंकन निर्धारित रीति से किया जाना है। निर्वाचन व्यय संबंधी विधिक उपबंधों व भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी निर्देशों को स्पष्ट किये जाने हेतु दिनांक 20 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आहूत की गयी है। उक्त बैठक में सभी अभ्यर्थी/एजेंट की उपस्थिति आवश्यक है।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा निर्धारित किये गये प्रारूप पर रजिस्टर में अपने दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रखा जाना है तथा इस रजिस्टर को निरीक्षण हेतु व्यय प्रेक्षक महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। निर्धारित तिथि व समय पर स्वयं अथवा अपने निर्वाचन व्यय एजेंट के माध्यम से निर्वाचन व्यय रजिस्टर का निरीक्षण कराया जाना अनिवार्यतः सुनिश्चित करें। उक्त का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में सम्बंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अधीन कार्यवाही की जायेगी।