◆ अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों व मकानों का किया ध्वस्तीकरण
◆ सम्पर्क मार्ग का होना है चौड़ीकरण, एक तरफ 15 मी. चौड़ी होगी सड़क
सोहावल, अयोध्या। रौनाही-ड्यौढ़ी सम्पर्क मार्ग पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुधवार को बुलडोजर चला। सम्पर्क मार्ग पर चुनाव पूर्व ही निशान लगा दिए थे। बुधवार को भारी पुलिस बल तथा प्रशासन की टीम ने यहां बुलडोजर की कार्यवाही प्रारम्भ की। अतिक्रमण हटाने से दुकानदारों में हडकंप मच गया। कई दुकानदारों ने स्वतः ही अपना सामान समेट लिया। कुछ दुकानदारों व ग्रामीणों द्वारा प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया गया। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया।
बुधवार को सुबह नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, लोक निर्माण विभाग के अभियंता, रौनाही सहित आसपास के थानों से बुलाई गई पुलिस बल और राजस्व विभाग के पैमाईश करने वाले कर्मियो का जत्था रौनाही पहुंचा। चिन्हित की गई सड़क के दोनां ओर दुकानों और मकानों के ध्वस्तीकरण में जुट गया। कार्रवाई शाम तक चलती रही और लगभग 50 से ज्यादा दुकानें तोड़ी गई। ड्योढी बाजार तक 9 किलो मीटर की इस सड़क की चौड़ाई बीचोबीच से एक तरफ 15 मीटर बताई जा रही है। ध्वस्त की गई दुकानें लोक निर्माण विभाग की भूमि में ही बढ़ा कर बनाई गई थी। इसकी पैमाईश चुनाव से पहले ही कराके चिन्हांकन करा दिया गया था। कई बार नोटिस और एनाउंसमेंट कराया गया लेकिन किसी ने आज तक अतिक्रमण हटाने की जहमति नही उठायी।
प्रशासन का कहना है कि बार बार कहने के बाद अतिक्रमण नही हटाया गया इसलिए कारवाही की गई अभी आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी। अतिक्रमण की कार्रवाही के दौरान नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी तथा थाना प्रभारी पंकज सिंह व पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।