Home Uncategorized डॉ सेमुअल हैनी मैन की जयंती व विश्व होम्योपैथिक दिवस पर लगा...

डॉ सेमुअल हैनी मैन की जयंती व विश्व होम्योपैथिक दिवस पर लगा रक्तदान शिविर

0

अयोध्या। होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ सेमुअल हैनीमैन के जन्मदिन व विश्व होम्योपैथिक दिवस पर जिला चिकित्सालय में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय गुप्ता ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन किया। होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया, अयोध्या इकाई के सचिव डॉ धर्मेन्द्र सिंह, होम्योपैथिक चिकित्सा विकास महासंघ के महासचिव डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ विनोद मिश्रा, व डॉ अखिल मिश्रा में हैनी मैन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके उपलब्धियों व संघर्षो पर प्रकाश डाला।

        कार्यक्रम संयोजक डॉ मनीष राय कहा कि होम्योपैथिक सरल, सुलभ व प्रभावशाली चिकित्सा पद्धति है और रक्तदान का कोई विकल्प नही है। रक्तदान सबसे पुनीत व महादान है लिहाजा युवाओ को समय समय पर रक्तदान करना चाहिए। संस्था के संरक्षक व समाज सेवी राजेश चौबे ने कहा कि अयोध्या जिले में किसी का मौत खून के अभाव में न हो इसी उद्देश्य को लेकर संस्था रक्तदान पर निरंतर कार्य कर रही है। संस्था के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने कहा कि संस्था द्वारा अभी तक दस हजार से ज्यादा मरीजों को ब्लड मुहैया कराया गया है और पिछले छ सालों में अयोध्या जिले में सर्वाधिक रक्तदान कराने का रिकार्ड भी इसी संस्था के नाम से दर्ज है।

शिविर में आरक्षी मो अहद, इंद्र प्रीत सिंह वेदी, सचिन शुक्ला, ममता खत्री, अनिल सिंह, विष्णु पाण्डेय, प्रभाकर मौर्य व अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा। चिकित्सक डॉ मनीष राय, पूरेन्द्र सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, आयुष शुक्ला,हरिनाथ सिंह, अमन, मुन्ना लाल,हेम चंद रवि कुमार, सूरज चौहान ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओ को प्रमाणपत्र, अंगवस्त्र व पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे देकर सम्मानित किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version