अम्बेडकर नगर। जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। घंटों बाद युवक की पहचान हो सकी। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। शव को देखने पर लग रहा था कि हत्या कहीं और कर उसे दुर्घटना का रूप देने के लिए शव को रेलवे ट्रैक पर रख दिया गया हो। मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के करतोरा निवासी 22 वर्षीय अर्पित पुत्र राम उदित के रुप में हुई। जी आर पी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है, अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।