◆ चार्जिंग मशीन की क्षमता 250 केवी, एक घंटे में वाहन चार्ज करने में सक्षम
◆ माह के अंत तक होगी चार्जिंग सेवा शुरू हो
अयोध्या। सिविल लाइन स्थित रोडवेज परिसर में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की गई है। परिवहन निगम के एआरएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि अयोध्या रोडवेज परिसर में करीब 55 लाख रुपये की लागत से एक आधुनिक इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। इस चार्जिंग स्टेशन की मशीन की क्षमता 250 केवी है और यह एक घंटे में वाहन को पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है। इसी माह के अंत तक चार्जिंग सेवा शुरू हो जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य धार्मिक पर्यटन स्थल अयोध्या में स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देना है।
अयोध्या धाम का भी भेजा इस्टीमेट
क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम विमल राजन ने बताया कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर दिया गया है। आने वाले दिनों में अयोध्या धाम बस अड्डे पर भी ईवी चार्जिंग स्टेशन का प्रस्ताव है। इस्टीमेट शासन को भेजा जा चुका है।
चार्जिंग स्टेशन की खासियतें
लागतः 55 लाख रुपये
क्षमताः 250 केवी
चार्जिंग समयः 1 घंटा
स्थानः अयोध्या रोडवेज परिसर