Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भण्डारा तीसरे चरण के सातवें दिन भी...

श्री अयोध्या न्यास द्वारा संचालित भण्डारा तीसरे चरण के सातवें दिन भी अनवरत जारी

0

◆ अतिथि देवो भव के भाव के साथ की जा रही है श्रद्धालुओं की सेवा – लल्लू सिंह


अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास द्वारा भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में संचालित भण्डारे के तीसरे चरण में सातवें दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमडे़। भण्डारा प्रात 10 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि 2 बजे तक अनवरत चल रहा है। भण्डारे का पहला चरण मौनी अमावस्या स्नान के समय 29, 30 तथा 31 जनवरी को चलाया गया था। बसंत पंचमी पर 3 व 4 फरवरी तथा माघ पूर्णिमा स्नान से अनवरत भण्डारे का संचालन किया जा रहा है।

भण्डारे में देश की विभिन्न राज्यों समेत अन्य देशों के नागरिक भी पहुंच रहे है। भण्डारा स्थल पर आने वालों लोगों का अभिवादन किया जा रहा है। भक्तिमय संगीत की धुनों पर भक्ति मे लीन कुछ श्रद्धालुओं के पांव थिरकने लगते है। मन में आराध्य के दर्शन की आस लिए श्रद्धालु भक्ति में लीन है। प्रभु श्री राम की मातृ भूमि पहुंचने पर उनका उल्लास अपने शीर्ष पर है। भण्डारे स्थल पर ही विश्रामालय की व्यवस्था की गई है। जहां श्रद्धालु रात्रि प्रवास भी कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता व भण्डारे की व्यवस्था में लगे स्वंयसेवक श्रद्धालुओं का स्नान व दर्शन को लेकर गाइडेंस कर रहे हैं। भण्डारे की व्यवस्था में लगे स्वंयसेवक रात से ही अगले दिन की व्यवस्था में जुट जाते हैं। पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि जब तक श्रद्धालुओं का आवागमन सामान्य नही हो जाता है तब तक भण्डारे का अनवरत संचालन चलता रहेगा। अतिथि देवो भव के भाव के साथ सभी श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है।

भण्डारे की व्यवस्था ओम प्रकाश सिंह, गिरीश पांडे डिप्पुल, वीरेंद्र बहादुर सिंह, दीपक पाठक, पंकज कनौजिया, सूरज सोनकर, राम धीरज पांडे, जिला जीत सिंह, अंकित दुबे, अनूप पांडे, आकाश गुलानी, अंकुर सिंह, सौभाग्य श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, राज वर्मा, नन्हे गुप्ता, जय नारायण सिंह रिंकू, पार्षद संतोष सिंह, श्री कृष्ण, बृजेन्द्र सिंह, गणेश गुप्ता, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी देख रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version