अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक पैरामेडिकल परीक्षाएं सोमवार को विभिन्न जनपदों के आठ केन्द्रों पर प्रारम्भ हुई। परीक्षा में 990 परीक्षार्थी शामिल रहे। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई गई। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि स्नातक एवं परास्नातक पैरा मेडिकल परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। जिसमें 28 पैरामेडिकल कालेजों की परीक्षा शुरू हुई। जिसमें लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, गोण्डा एवं अवध विश्वविद्यालय को केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा की शुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने के लिए परीक्षा सीसीटीवी कैमरे एवं पर्यवेक्षकों की निगरानी में कराई जा रही है। परीक्षाएं 21 अक्टूबर तक चलेगी।