अयोध्या। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो प्रधानों ने आयुक्त अयोध्या मंडल व जिलाधिकारी से मिलकर प्रधानों की समस्या पर वार्ता कर ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में कहा गया कि गांव पंचायत को मुख्यमंत्री की घोषणा व प्रमुख सचिव ग्राम विकास एवं पंचायती राज तथा आयुक्त ग्राम्य विकास उत्तर प्रदेश के निर्देशों के बाद भी मनरेगा में एमआईएस फीडिंग तथा एफ टी ओ निर्माण अभी तक ग्राम पंचायत को सौपा नहीं गया है। जिससे योजना ब्लाकों पर केंद्रित होने के कारण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। उसके साथ-साथ गांव पंचायत के विकास कार्यों में राजस्व कर्मियों का उचित सहयोग न मिल पाना रहा । इस संबंध में दोनों अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मनरेगा के शासनादेशों का जनपद में अनुपालन करा दिया जाएगा। क्षेत्रीय लेखपालों का रोस्टर तय कराकर ग्राम पंचायतों में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाएगी।शासन की मंशानुसार विकास कार्य करने के लिए जमीनों की नाप जोख व ग्राम समाज की जमीनों पर अनाधिकृत कब्जा समय से ना हट पाने के कारण कई योजनाएं अधूरी पड़ी है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त सभी मुद्दों पर आयुक्त व जिलाधिकारी का जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन मिला है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामचेत यादव, अंकुर सिंह, अनूप वर्मा, मोहम्मद नईम, सुभाष शुक्ला, शेखर सिंह, रामजन्म यादव, गजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश यादव, मोहम्मद नदीम, नीरज कनौजिया, बलभद्र यादव, चंद्रभूषण सिंह, केसरी यादव, चंद्रजीत सिंह पिंटू यादव, गजेंद्र सिंह सहित सैकड़ो प्रधान पदाधिकारी मौजूद रहे।