अयोध्या। अयोध्या में आयोजित राष्ट्ररंग भित्ति चित्रण शिविर में कलाकारों ने अयोध्या में श्री राम के जीवन चरित्र से जुडे़ हुए मनमोहक चित्रों को दीवारों बनाया। विद्याकुंड वार्ड में हो रहे इस चित्रण से सामान्य जनमानस में उत्सुकता का विषय बना रहा। राष्ट्रीय कला मंच, ललित कला अकादमी एवं साकेत महाविद्यालय के द्वारा चित्रण शिविर का अयोजित किया गया है।
उपस्थित कलाकारों ने बताया कि हमारा सौभाग्य है कि विद्याकुंड जहां चारों भाइयों को गुरु वशिष्ठ ने शिक्षा दी थी। ऐसे स्थान पर पेंटिंग कर रहे हैं हमारा सौभाग्य है। राष्ट्रीय कला मंच के अखिल भारतीय कार्य प्रमुख जेपी निरंजन, संयोजक गुंजन ठाकुर, सहसंयोजक अभिनवदीप ने कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।
कार्यकम संयोजक शिवम मिश्र ने बताया कार्यक्रम का समापन 12 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अमन मिश्रा, महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित, दुर्गेश तिवारी, सत्यम, मनस्वी पांडे, ऋषिजा उपाध्याय, अश्विनी मौर्य, प्रियांशु आकाश, प्रमुख अभिषेक पांडेय उपस्थित रहे ।