◆ डाभासेमर में हुआ सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता का आयोजन
अयोध्या। डाभासेमर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने परिवेश में देशभक्ति के रंग भर दिए। दर्शकों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया। काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी की प्रतिभा दिखाई। बाल संसद गठन प्रस्तुति से नेतृत्व क्षमता का प्रर्दशन किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को अयोजन समिति व सांसद द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंगूरी बाग में किया जाएगा।
