Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या रामनवमी मेला में श्रद्धालुओं का गर्मी से बचाने के लिए की होगी...

रामनवमी मेला में श्रद्धालुओं का गर्मी से बचाने के लिए की होगी छाया की व्यवस्था

0

◆ नगर आयुक्त ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण


अयोध्या। रामनवमी मेला की तैयारियों को लेकर नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने हनुमानगढ़ी क्षेत्र, रामपथ मार्ग, रामकथा पार्क एवं धर्मपथ मार्ग नगर निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित को पर्याप्त मात्रा में छाया की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये। हनुमानगढ़ी के पीछे वाले मार्ग पर सुलभ शौचालय के बगल स्थापित वाटर कियॉस्क के बगल शुद्ध पेयजल का साइनेज बोर्ड लगवाए जाने धर्मपथ मार्ग पर नवनिर्मित स्थाई वाटर कियॉस्क को यथाशीध्र संचालित कर शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने के लिए सम्बन्धित को कहा। उन्होंने शुद्ध पेयजलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई व्यवस्था, जीवीपी प्वाइंट का विलोपन, झाड़ियों की छटाई एवं रामनवमी में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये शुद्ध पेयजलापूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चत किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि  निगम चैत्र राम नवमी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करने हेतु पूर्ण रूपेण प्रतिबद्ध है। श्रद्धालुओं के सुविधार्थ पादुका सेवा के कैम्प लगाये लगाए जाने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जोनल अधिकारी अयोध्या धाम अशोक कुमार, अपर नगर आयुक्त जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता जल, जयकुमार, अवर अभियन्ता अमित जायसवाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, राजेश कुमार झा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, विजयेन्द्र वर्मा एवं अन्य निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version