जलालपुर अंबेडकर नगर। न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए मामले में पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुर कन्नूपुर गांव निवासी सुरेश, निर्मल, घनश्याम व कंसराज दर्ज मुकदमों में न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे थे, जिसको न्यायालय द्वारा इन चारों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया था तत्पश्चात उप निरीक्षक गुलाम रसूल अपने हमराहियो रामकिशोर सिंह, सुनील यादव, अजीत कुमार द्वारा उनकी तलाश हेतु दबिश दी गई तो यह सभी घर पर ही मौजूद मिले। पुलिस ने इन सभी को गैर जमानती वारंट का हवाला देते हुए गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय भेज दिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चारों को गिरफ्तार न्यायालयभेज दिया गया है।