Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अपोलो हास्पिटल के सहयोग से राम मंदिर में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से...

अपोलो हास्पिटल के सहयोग से राम मंदिर में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त इमरजेंसी हास्पिटल

0

◆ अपोलो हास्पिटल के साथ किया गया अनुंबध


अयोध्या। राम लला मंदिर के यात्री सुविधा केन्द्र में एसी कार्डियक सुविधा से युक्त इमरजेंसी चिकित्सालय का संचालन किया जाएगा। इसके लिए अपोलो हास्पिटल से अनुबंध हस्ताक्षरित किए गए हैं। श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र ने बताया कि ट्रस्ट की बैठक के दूसरे दिन इमरजेंसी हास्पिटल के संचालन के लिए अपोलो हास्पिटल से अनुबंध किया गया है। एक-दो महीने के भीतर इसके संचालन शुरू हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि शनिवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र ने यात्री सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। यात्री सुविधा केन्द्र अगस्त तक पूर्ण होना है। सप्तमंडपम का निरीक्षण किया। बैठक के दूसरे दिन शेषावतार मंदिर के जीणोद्धार तथा सौर्न्दयीकरण को लेकर चर्चा की गई। ट्रस्ट कार्यालय, 500 लोगों की क्षमता के विश्रामालय के निर्माण को लेकर मंथन हुआ। इसका निर्माण यूपीआरएनएन करेगा। जिसके साथ परिसर के अर्किटेक्ट जयकीर्ति बैठक करके इसके स्वरूप को अंतिम रूप देंगें।

उन्होंने बताया कि परिसर हरा भरा हो, श्रद्धालुओं को यहां आने पर सुखद अनुभव मिले, सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे है। सभी निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण कर लिए जाएंगें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version