Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाताओं को प्रोत्साहन करने की ईनामी योजना ने...

जिला निर्वाचन अधिकारी की मतदाताओं को प्रोत्साहन करने की ईनामी योजना ने बढ़ाई मतदान प्रतिशत

0

◆ पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर 63% के करीब पहुंचा मतदान


अंबेडकर नगर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी के द्वारा मतदाताओं के लिए चलाईं गयी इनामी योजना का असर जिले में दिखाई पड़ा।चिलचिलाती धूप में सुबह से हुई वोटिंग की बरसात देर शाम तक मतदान केंद्रों पर चलती रही।

हालांकि तपतपाती दोपहरी एवं उमश भरी गर्मी में मतदाताओं की रफ्तार बूथों पर थोड़ी धीमी जरूर हुई । लेकिन छिटपुट बुंदाबांदी की तरह मतदाता एक-एक कर अपने मतों का प्रयोग चिलचिलाती धूप में भी  करते रहे। जिसका नतीजा रहा सुबह 9:00 बजे के करीब तक 15%,दोपहर 11:00 बजे तक 30% जा पहुंचा और 1:00 बजे तक 42 फ़ीसदी के आंकड़े को पार कर गया।और शाम 3:00 बजे तक साढे 52 फ़ीसदी के करीब पहुंच कर रिकॉर्ड बनाने की तरह अग्रसर हो गया। दोपहर को धीमी पड़ी मतदान की रफ्तार ने 3:00 बजे के बाद पुन: रफ्तार पकड़ी जिसका नतीजा रहा कि मतदान शाम 5:00 बजे तक 60 फीसदी के करीब पहुंच चुका था। अंतिम समय तक पिछली बार का रिकॉर्ड टूट गया और मतदान करीब 63 फ़ीसदी के करीब जा पहुंचा।

जनपद में बढ़े हुए मतदान को लेकर  मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह की पहल पर मतदाताओं के लिए शुरू की गई इनामी योजना को भी आधार माना जा रहा है।

 


सुरक्षा व्यवस्था रही मुस्तैद तो बाजार बंद होने से पसरा रहा सन्नाटा


सुरक्षा व्यवस्था एवं मतदान महोत्सव  को लेकर जहां ऐतिहातन क्षेत्र के प्रमुख बाजार बंद  रहे ।वहीं पर  मतदान को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सुरक्षा वालों के साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी गई थी। क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों अतिरिक्त पुलिस बल के जवान भी लगाए गए थे।मतदान केंद्रों की स्थित का जायजा लेने के लिए सुबह से ही जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक,सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे।  वहीं उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन जयसवाल, टांडा मोहनलाल गुप्ता, तहसीलदार, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह, हंसवर थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे, क्विक रिस्पांस टीम व भारी पुलिस बल के साथ मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर  निगरानी करते रहे। बाजारों के बंद होने से सड़कों एवं बाजारों में सन्नाटा भी पसरा रहा। वही हंसवर थाना क्षेत्र में ईवीएम मशीन का डेमो दिखाने पर चार लोगों के विरुद्ध किए गए शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट ने सिंह पुर  से मोनू यादव व शनि तथा सेमरा नसीर पुर के मोहम्मद सफीक पुलिस के हवाले कर दिया।


मतदान को लेकर युवा एवं नये मतदाता रहे उत्साहित, मतदान कर सेल्फी को सोशल मीडिया पर किया पोस्ट


 इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। युवा  और नये वोटरों ने जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां अपनी सहभागिता निभाई।वहीं वृद्ध महिला एवं पुरुष भी इसमें पीछे नहीं रहे।लोगों ने अपने मत का प्रयोग करने के बाद बूथो पर लगे सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी निकाली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक एवं जागरूक मतदाता होने का  फर्ज निभाया। सबसे ज्यादा 18 से 19 वर्ग के मतदाताओं में मत डालने को लेकर उत्साह देखने को मिली। पहली बार मत डालने के बाद बूथों से बाहर निकले युवक एवं यूवतियो ने सेल्फी पॉइंट का फोटो निकाली और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे एक सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान बताया है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version