Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

धूमधाम से मनाई गई अम्बेडकर जयंती

0

अयोध्या। भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयन्ती पर ग्राम रग्घूपुर में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। अम्बेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने पर पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया गया।

कार्यक्रम आयोजक संदीप कुमार व सोनू चौधरी ने सभी ग्रामवासियों को बाबा साहब की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। यह निर्णय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  द्वारा बाबासाहब भीमराव अंबेडकर को एकदिल से सच्ची श्रद्धांजलि दी है। बाबा साहब के बारे में कुछ भी बोलना मुझे लगता है कि जैसे सूरज को रोशनी दिखाना जैसा होगा। जबकि हम अपने घर में नियम एवं कायदे नहीं बना पाते, कभी ना कभी, कहीं ना कहीं चूक रह जाती हैं, लेकिन बाबा साहब ने इतने बड़े संविधान को लिख दिया। ये बहुत बड़ी बात हैं। देखिए आजादी जीतना एक बात है और आजादी पाना एक अलग बात है, लेकिन आजादी को संभालना बहुत ही मुश्किल होता है। जबकि बाबा साहब के संविधान की वजह से अब लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, तथा छोटे बड़े सभी साथ – साथ सम्मान पूर्वक रहते हैं। हमें कभी भी नहीं भूलना चाहिये कि ये सब बाबा साहेब की देन हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version