जलालपुर अंबेडकर नगर। शनिवार सुबह भारी मात्रा में मांस मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को कब्जे में लेते हुए दफन करवा दिया। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला कोतवाली क्षेत्र के जीवत खुर्रम अली के निकट नहर की है। जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोग जब शनिवार सुबह शौच के लिए घर से नहर पर पहुंचे तो वहां लगभग 6 बोरे में मांस पड़ा हुआ था। जिसे देख लोगों में चर्चा का विषय बन गया और देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी बीच ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को कब्जे में ले लिया तत्पश्चात पशु चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे और नमूना एकत्र करते हुए जांच हेतु भेज दिया । पुलिस जेसीबी मंगवाकर मिले मांस को गड्ढा खुदा कर दफन करवा दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय दिन भर बना रहा और पुलिस में इस घटना को लेकर हड़कंप मचा रहा। ग्रामीण राम आशीष वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत जांच पडताल शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।