Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का...

ग्राम पंचायत की बेशकीमती जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करने का आरोप

0
ayodhya samachar

मिल्कीपुर ,अयोध्या । फैजाबाद रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित ग्राम पंचायत बरईपारा की बेशकीमती भूमि पर पूर्व प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों द्वारा अबैध कब्जा करने का आरोप लगा है। आरोप यह भी है कि क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अवैध निर्माण को रोके जाने के बावजूद भी दबंग कब्जेदार जबरन निर्माण करा रहे हैं।

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरईपारा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि पूर्व प्रधान मंसाराम, शिव भवन, अशोक कुमार सिंह, पप्पू यादव, रामचंद्र यादव आदि लोगों द्वारा अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल ग्राम पंचायत की बेशकीमती भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर हो रहे अवैध निर्माण को बंद करवा दिया था। लेकिन दबंग कब्जेदारों द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया।

क्षेत्रीय लेखपाल रवि यादव का कहना है कि अवैध कब्जा रुकवाने के लिए कुमारगंज पुलिस को भी कहा गया था। लेकिन उसके बाद भी कब्जेदार कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि यह अवैध निर्माण तहसील प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है। इसी के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। उपजिलाधिकारी अमित कुमार जयसवाल ने बताया कि लेखपाल एवं पुलिस को भेजकर काम को रुकवाया जाएगा और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ विधिक कार्यवाही भी कराई जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version