अंबेडकर नगर । जनपद मुख्यालय स्थित बी.एन.के.बी. पी.जी.कॉलेज,के स्थापना दिवस से पूर्व वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘आरोह’ अंतर्गत द्वितीय दिवस एकल, युगल और सामूहिक गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। द्वितीय दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक मंडल सीमा खेर, अंचल चौरसिया और विनय कुमार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया।
एकल गायन में मरियम सिद्दिकी ने ‘गाल्वान के शेर’, गौरव शुक्ला ने ‘लागा चुनरी में दाग’, ज्योति ने ‘रस्ता देखत शबरी की उमर गयी सारी’ एवं मौहम्मद कैफ ने ‘ये खुदा ये खुदा, जब बना उसका ही बना’, युगल गायन में पूजा राय और रिशिता सोनी ने ‘लव यू जिन्दगी’, ज्योति और इशिका ने ‘तू इतनी दर क्यों है मां’, अम्बेश और हर्ष पाठक ने ‘बजाओ डोल स्वागत मे मेरे राम आये’, सामूहिक गायन में नूरी सबा ग्रुप ने रीमिक्स ‘यारा तेरी यारी’ एवं रोली ग्रुप द्वारा कृष्ण भजन का गायन किया गया। महाविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव वागीश शुक्ल ने बताया कि इन प्रतिभागियों के अतिरिक्त गायन प्रतियोगिता में एकल गायन में 23, युगल गायन मे 6 जोड़ी प्रतिभागी और सामूहिक गायन में 2 समूहों ने प्रतिभाग किया।
निर्णायक के रूप सीमा खेर, अंचल चौरसिया और विनय कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी सृष्टि सिंह और सौरभ तिवारी ने किया। इस अवसर पर दिनेश कुमार, डॉ. शशांक मिश्र,आशीष कुमार चतुर्वेदी, बृजेश कुमार रजक, धनंजय मौर्य समेत महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एन.सी.सी.के कैडेट, एन.एस.एस.के स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।