Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दूध लेने जा रही युवती की गोलीमार कर हत्या

दूध लेने जा रही युवती की गोलीमार कर हत्या

0

बसखारी अंबेडकर नगर। हंसवर थाना क्षेत्र के नरकटा बैरागीपुर में गुरुवार की देर शाम दूध लेने जा रही युवती की बाइक पर सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मृतक युवती बीएससी की छात्रा बताई जा रही है।

बताया जाता है कि नरकटा बैरागी निवासिनी दीपांजलि उर्फ चांदनी 22 वर्ष पुत्री पारस मौर्य गुरुवार की शाम दूध लेने जा रही थी कि इसी बीच गांव के ही खुशीराम पुत्र दीपचंद मौर्य व संदीप यादव पुत्र अमरनाथ यादव बाइक से आए और दीपांजलि की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर फरार हो गये। गोली की आवाज सुनते ही आसपास तथा परिजन भी मौके पर पहुंच गये, देखा तो दीपांजलि का शव पड़ा हुआ था। परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। गोली चलने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा उच्च अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ टांडा शुभम कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि किसी भी अप्रिया घटना को रोकने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version