◆ ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी मजबूत होती है – वेद गुप्ता
अयोध्या। सेना के शौर्य को नमन करते हुए भाजपा करियप्पा मंडल द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा शुक्रवार को देशभक्ति के नारों के साथ रिकाबगंज चौराहा से प्रारंभ हुई और नियावां चौराहे पर जाकर सम्पन्न हुई। यात्रा का संयोजन करियप्पा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर द्वारा किया गया।
इस मौके पर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, “देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले हमारे वीर जवानों का सम्मान करना हर नागरिक का नैतिक दायित्व है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी मजबूत होती है।” महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा, “तिरंगा हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल सेना को सम्मान देने का माध्यम है, बल्कि समाज को एकजुट कर देश के प्रति समर्पण का संदेश भी देती है।”
पूरी यात्रा देशभक्ति के गीतों, जयघोष और तिरंगों से सजी रही, जिसने माहौल को पूरी तरह देशभक्ति में रंग दिया। यात्रा में सहकारी बैंक के सभापित धर्मेंद्र प्रताप सिंह टिल्लू, विकास सिंह, रीना द्विवेदी,अभय सिंह, बब्लू मिश्र, धीरज यादव सहित बड़ी संख्या में युवाओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।