अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज मऊशिवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियों को रेलवे सम्पार के कार्यो के प्रगति में और तेजी लाने के निर्देश दिये। एनएचएआई द्वारा अवगत कराया गया कि एनएच 330 ए अयोध्या जगदीशपुर का 98.5 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित पीएनसी रायबरेली के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर को मार्ग के समस्त कार्यो को आपेक्षित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मार्ग के दोनों तरफ अंतिम छोर तक की भूमि को समतल करने व जन उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने आबादी वाले क्षेत्रों में लगायी जा रही रेलिंग के फिनिसिंग कार्य व मीडियन के फिनिसिंग कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने तथा समस्त कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर पीएनसी रायबरेली के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ध्रुव खाडिया सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।