जलालपुर अंबेडकर नगर। दो दिन से थाने में बैठाए गए प्रेमी जोड़े को आखिरकार पुलिस ने लड़की का बयान कराते हुए तीसरे दिन प्रेमी जोड़े को छोड़ दिया । इस रवैये से जैतपुर पुलिस की कार्य प्रणाली से लड़की के परिजनों में असंतोष व्याप्त है। बताते चले की जैतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहित एक माह पूर्व अपने प्रेमी संग फरार हो गई थी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। इसी बीच बीते मंगलवार को प्रेमी जोड़ा थाने में हाजिर हो गया और दोनों एक साथ रहने की बात कही।सूचना पर पहुंचे लड़की के परिजनों ने दोनों को एक साथ रहने पर हामी भरते हुए साथ साथ रहने की इजाजत दे दिया, लेकिन पुलिस अडंगे पर अडंगे लगती रही । मंगलवार को पूरे दिन और रात बैठाये रही, बुधवार को लड़की का मेडिकल कराया गया इसके बावजूद बुधवार रात भर रखे रही तत्पश्चात गुरूवार को लड़की को ले जाकर न्यायालय में बयान कराया और लड़की के परिजनों से कहा की लड़की को छोड़ दे रहे हैं और लड़के को जेल भेजेगे। इस बात पर लड़की के परिजन नाराज हो गए। इस सम्बन्ध मे जब थाना अध्यक्ष सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दोनों को छोड़ दिया गया है। पुलिस की कार्य प्रणाली से लड़की के परिजनों व प्रेमी जोड़ों में भय व्याप्त है। लड़की के परिजनों ने बताया कि थाने में तैनात एक उप निरीक्षक द्वारा काफी परेशान किया गया जिससे हम सभी लोग आहत हैं और पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेगे।