Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अंतिम दिन तक 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

अंतिम दिन तक 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

0

अयोध्या । लोक सभा चुनाव का 26 अप्रैल से प्रारम्भ नामांकन का शुक्रवार आखिरी दिन था। कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेटों में नामांकन दाखिल किए गए।

 जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के पंचम चरण में फैजाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के नामांकन प्रक्रिया के तहत दिनांक 26 अप्रैल से 3 मई तक कुल 23 प्रत्याशियों द्वारा 37 सेट में नामांकन दाखिल किये गये। शुक्रवार नाम निर्देशन का अंतिम दिन था। 4 मई को नाम निर्देशन की संवीक्षा की जायेगी। नाम वापसी 6 मई को होगी। मतदान 20 मई तथा मतगणना 4 जून को की जाएगी।

उन्होंने बताया कि फैजाबाद सामान्य लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लल्लू सिंह द्वारा 4 सेट में, समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने 4 सेट में, बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रत्याशी अरविन्द सेन ने 3-3 सेट में नामांकन दाखिल किया। मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी प्रत्याशी अश्विनी कुमार पांडेय ने 2 सेट में, जन जनवादी पार्टी प्रत्याशी संदीप कुमार सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी अरुण कुमार ने 2 सेट में नामांकन दाखिल किया। अखिल भारतीय परिवार पार्टी प्रत्याशी रूद्र प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक आल इंडिया दलित एवं निर्बल पार्टी प्रत्याशी सत्य प्रकाश यादव, भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अम्बरीष देव गुप्ता, बहुजन मुक्ति पार्टी प्रत्याशी फरीद सलमानी, राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार, भारतीय जन-जन पार्टी प्रत्याशी राजितराम, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी प्रत्याशी जगत सिंह, आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, राष्ट्रीय परिवर्तन दल प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट तथा निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार, लालमणि, पवन कुमार तिवारी, राम प्रहलाद, रामपाल व बृजभूषण द्विवेदी ने एक-एक सेट में अपना नामांकन दाखिल किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version