◆ कहा दिल्ली के राजपथ की तरह से होंगी अयोध्या की सड़कें
◆ लोगो से पूछा कितने लोग इधर गये है सूरजकुंड व गुप्तारघाट
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के भरतकुंड में आयोजित जनसभा के दौरान इस बार दीपोत्सव पर 21 लाख दीपक जलाने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा रामलला स्वयं के मंदिर में विराजमान होंगे तो पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ आकर्षित होगी। इस बार दीपोत्सव में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित होंगे। हर घर, सभी मंदिर व घाटों पर दीपक जलाये जायेंगे। अभी से इवेंट की तैयारी कर दो। अगले हमारे राम आने वाले है। अपने घर में विराजमान होने वाले है। स्वयं के मंदिर में विराजमान होने वाले है।
