जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस जमीन की कब्जे दारी को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में जलालपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। बताते चलें कि कोतवाली अन्तर्गत बडागांव चौबेपूरा मे11- 12 जून को रामविलास के घर में शादी थी । 12 जून को विपक्षी मंसाराम द्वारा राम बिलास की जमीन पर ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिरा कर कब्जा करना शुरू कर दिए तभी रामविलास के परिजनों द्वारा रोका गया जिससे मंसाराम के परिजन एक राय होकर लाठी डंडा फावड़ा आदि से हमला कर लगभग एक दर्जन लोगों को गंभीर कर दिया था जिसमें आज भी एक व्यक्ति जिला अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच जूझ रहा हैं। रामविलास की तहरीर पर पुलिस ने मंसाराम, बिहारी, विजय, अमित, हीरावन पृथ्वी विशाल समेत कुल 7 लोगों के ऊपर 308 145 समेत आठ धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है । वहीं विपक्षी मंसाराम की तहरीर पर मधुबन, हरदीप, हरिदास, तिलकराम, रंजना के ऊपर 117, 336, 427, 323 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है।