◆ जिले के 500 ग्राम पंचायतों में की गयी है पुस्तकालयों की स्थापना
◆ आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदान की चाभी
अयोध्या। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 44 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 21251.98 लाख का लोकार्पण किया गया। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नगर विकास के 05, लोक निर्माण विभाग की 13, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 02, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 05, आवास एवं शहरी नियोजन की 13, पर्यटन के 02 तथा नामामि गंगें, सिंचाई एवं जल संसाधन, पंचायती राज विभाग, आयुष विभाग की एक-एक परियोजनायें सम्मिलित है।
