Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मुख्यमंत्री ने किया 44 परियोजनाओं का लोकापर्ण व 38 का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया 44 परियोजनाओं का लोकापर्ण व 38 का शिलान्यास

0

◆ जिले के 500 ग्राम पंचायतों में की गयी है पुस्तकालयों की स्थापना


◆ आवास योजना के लाभार्थियों को प्रदान की चाभी


अयोध्या। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के 44 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 21251.98 लाख का लोकार्पण किया गया। लोकार्पित परियोजनाओं के अन्तर्गत नगर विकास के 05, लोक निर्माण विभाग की 13, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की 02, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 05, आवास एवं शहरी नियोजन की 13, पर्यटन के 02 तथा नामामि गंगें, सिंचाई एवं जल संसाधन, पंचायती राज विभाग, आयुष विभाग की एक-एक परियोजनायें सम्मिलित है।



लोकार्पित की जाने वाली परियोजनाओं में पंचायती राज विभाग द्वारा जनपद के 500 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय एवं वाचनालयों की स्थापना की गयी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में शिक्षा एवं प्रतियोगिता के प्रति जागरूकता में वृद्वि हो सकेगी।
जनपद के 38 परियोजनाओं जिसकी लागत रूपये 176323.17 लाख का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 32, व्यावसायिक शिक्षा विभाग की 04, चिकित्सा शिक्षा विभाग की 01 एवं गृह विभाग की 01 परियोजनायें सम्मिलित है। इस प्रकार कुल 82 परियोजनायें जिनकी कुल लागत रूपये 197575.15 लाख है, का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग 10.775 किमी0 रूपये 47322.10 लाख की लागत से 04 लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग 23.94 किमी0 रूपये 114024.06 लाख की लागत से 04 लेन में चौड़ीकरण एवं विस्तारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लाभार्थी परक योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना व शहरी के अन्तर्गत घरों की चाभियां प्रदान की।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version