◆ अयोध्या में 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के बीच आयोजित होगी भर्ती
◆ भर्ती क्षेत्र को बांटा गया है दो जोन में, मजिस्ट्रेटों की हुई है तैनाती
अयोध्या। अग्निवीर बनने का सपना लेकर बड़ी संख्या में नवयुवक अयोध्या पहुंचने लगे है। अयोध्या में 16 नवम्बर से 06 दिसम्बर के बीच सेना में अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है। भर्ती क्षेत्र को व्यवस्था के दृष्टि से प्रशासन ने दो जोन में बांटा है। यहां मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है।
कौन कौन से जोन में बांटा गया है भर्ती क्षेत्र को
दो जोन में बांटा गया है। प्रथम जोन रेलवे स्टेशन कैंट से तहसील तिराहा से प्रेस क्लब तिराहा से सहादतगंज हनुमानगढ़ी से बूथ नम्बर-01 सहादतगंज तक व तहसील तिराहा से पोस्ट आफिस तिराहा से कनौसा तिराहा तक व पोस्ट आफिस तिराहा से रिकाबगंज से नियावां चौराहा से गुदड़ी बाजार चौराहा से आफिम कोठी तक है। द्वितीय जोन नियावां चौराहा से गौरापट्टी चौराहा से हसनूकटरा चौराहा से ककरही बाजार तिराहा अफीम कोठी तक व ककरही बाजार से जमथरा चुंगी से मीरनघाट चौराहा से गुप्तारघाट से निर्मलीकुण्ड होते हुये हनुमानगढ़ी सहादतगंज तक है। इसके साथ में रेलवे स्टेशन अयोध्या कैंट, तहसील तिराहा/ईदगाह सिविल लाइन के आसपास, रोडवेज फैजाबाद अयोध्या, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, पोस्ट आफिस चौराहा बैरियर, रिकाबगंज चौराहा, नियावां चौराहा, जमथरा चुंगी तिराहा बैरियर, टीले वाली मस्जिद तिराहा बैरियर, मीरनघाट चौराहा बैरियर, असेम्बली एरिया गुप्तारघाट, कम्पनी गार्डेन तिराहा बैरियर व निर्मलीकुंड विसर्जन स्थल पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किये गये है।
पुलिस की टीम पेट्रोलिंग करके ले रही है अभ्यर्थियों का हालचाल
पुलिस की टीम लगातार भर्ती क्षेत्र मे पेट्रोलिंग कर रही है। वह अयोध्या आने वाले अभ्यर्थियों का लगातार हालचाल पूछ रही है। अग्निवीर भर्ती के लिए बड़ी संख्या में युवा अयोध्या आ रहे है। भर्ती में 13 जनपद के अभ्यर्थी यहां आ रहे है। जिसमें अमेठी, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संतकबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर शामिल है। इन जिलों के कुल 1,05,137 युवाओं ने इस रैली के लिए पंजीकरण कराया है। कुल पंजीकरण 2019 में आयोजित पिछली रैली की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक रहा है। अधिकतम उम्मीदवारों ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए पंजीकरण किया है, जो कुल पंजीकरण का 81 प्रतिशत है। अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली श्रेणीवार आयोजित की जा रही है। अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए उम्मीदवार पहली श्रेणी है जिसकी स्क्रीनिंग 16 नवंबर को की जाएगी। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के बाहर उम्मीदवारों के लिए व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा प्रदान की गई हैं। जिसमें प्रकाश, आवश्यक बैरिकेडिंग, पीने के पानीकी व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और उम्मीदवारों को लाने-ले जाने के लिए बसें शामिल हैं।
अग्निवीर भर्ती से कुछ नाराज तो कुछ खुश
अग्निवीर भर्ती के लिए आने वाले युवाओं का रुख मिला जुला रहा। इसमें कुछ के भीतर इस भर्ती प्रक्रिया को लेकर उत्साह था। कुछ अभ्यर्थी इससे प्रसन्न नहीं थे। उनका कहना था कि कहीं और रोजगार न मिलने की वजह से वह यहां आये है। अम्बेडकर नगर से आने वाले सतीश इस अग्निवीर भर्ती को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे थे। परन्तु सुल्तानपुर से आये नीरज यादव व अमेठी से आये अभय इससे प्रसन्न नहीं नजर आये। उनका कहना था कि कहीं और रोजगार न मिलने की वजह से वह इस भर्ती में शामिल होने के लिए आये है।