◆ कहा अयोध्या विकास ही नहीं निवेश की दृष्टि से स्थापित कर रहा है कीर्तिमान
◆ अयोध्या के विकास के लिए नहीं आने दी जायेगी पैसे की कमी
अयोध्या। जीआईसी में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से अयोध्या में विद्यालय, हास्पिटल समेत कई उद्योग लगाने की अपील की। इसके साथ में उन्होने निवेशकों को यह भी आश्वासन दिया कि उनके निवेश को सुरक्षित रखना सरकार का दायित्व है।
उन्होने कहा कि यहां आये हुए उद्यमियों, व्यापारियों चिकित्सकों व समाज के विभिन्न वर्गो से अपील करुंगा। आपके द्वारा लगाया जाने वाला विद्यालय, चिकित्सालय, उद्योग या किसी भी क्षेत्र में किया जाने वाला कार्य हमारे लिये निवेश है। आपके इस निवेश को सुरक्षित रखना हमारा दायित्व है। सरकार इसके लिए विभिन्न प्रकार की सुविधा आपको देने के लिए तत्पर है। नया अयोध्या विकास की नहीं बल्कि निवेश की दृष्टि से नये कीर्तिमान को स्थापित कर रहा है।
उन्होने कहा कि यहां के लोगो को नौकरी से जोड़ने, उद्यमियों व व्यापारियों को व्यापार से जोड़ने और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ानें का कार्य हो रहा है। सिंगल विडो सिस्टम हमने लागू किया है। 340 से अधिक सेवाएं आपको सिंगल विडो के माध्यम से मिल रही है। एमएसई में काम करने के लिए एक हजार दिनों तक आपको कहीं किसी से कोई परमीशन लेने की आवश्यकता नहीं। प्रक्रिया होती रहेगी। आपने आवेदन कर लिया अपना व्यापार प्रारम्भ कीजिए। 2017 के पहले व्यापारी पलायन कर रहा था। परन्तु आज अपराधी गायब हो चुके है।
उन्होने कहा कि विकास के लिए अयोध्या में कभी पैसे की कमी नहीं पड़ेगी। सरकार सदा अयोध्या की सेवा में हैं। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन एक नये अयोध्या की आहट को हम सबके सामने प्रस्तुत करता है। यह अयोध्या के प्रति उनकी अपार निष्ठा को प्रदर्शित करता है।
पहले अयोध्या आता था तो यहां के संत जन मंदिर निर्माण के लिए कहते थे। आज मंदिर का निर्माण हो रहा है। 2017 के पहले अयोध्या में बिजली आती नहीं थी। आज बिजली जाती नहीं है। पहले पीली स्ट्रीट लाईट कभी कभी जलती थी। आज एलईडी स्ट्रीट लाईट से अयोध्या जगमगा रही है। राम की पैड़ी में सरयू जल रुका रहता था। परन्तु आज एक तरफ से दूसरी तरफ चला जा रहा है। अयोध्या को बनाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया। 2017 में राम की पैड़ी में पानी सड़ता रहता था। आज एक तरफ से पानी आता है और दूसरी तरफ से निकल जाता है। यह नई अयोध्या की तस्वीर है।