अंबेडकर नगर। भाजपा नेतृत्व के निर्देश पर जनपद के मंडलों में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यशालाएं आयोजित होना शुरू हो गया है। रविवार को टांडा विधान सभा क्षेत्र के सद्दरपुर की कार्यशाला मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा और मण्डल अध्यक्ष राम धनी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार आजादी के 75 वीं वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। जिसमें वीर शहीदों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान उसी कड़ी का एक हिस्सा है, जिसके अंतर्गत तीन सितंबर से 13 अक्तूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि शहीदों के सम्मान में भाजपा कार्यकर्ता गांवों और कस्बों की प्रत्येक घर से एक चुटकी मिट्टी या चावल का संकलन कर उसे मटकी में भरकर ब्लॉक मुख्यालय पर जमा करेंगे और गांवों में 75 पेड़ों को लगाकर अमृत वाटिका स्थापित करेंगे।एक स्थान पर एकत्रित हो कर पंच प्रण को भी सामूहिक रूप से दिलाया जायेगा।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता देश का झंडा तिरंगा लेकर चलेंगे। उपरोक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से मण्डल महामंत्री सूर्यकांत वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।