अयोध्या। यात्री सुविधा के लिए प्लेट फॉर्म नम्बर एक से प्लेट फॉर्म नंबर दो व तीन होते हुए चार-पांच को जाने के लिए एक नए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। जहां अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षा मानकों को ताख पर रख के श्रमिक अपनी जान को जोखिम में डाल कर निर्माण का कार्य करने को कर रहे है। शुक्रवार को फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए चार नंबर प्लेट फॉर्म की पटरी पर क्रेन की सहायता से भारी भरखम लोहे के गाटर को प्लेट फॉर्म से उठा कर फुट ओवर ब्रिज के ऊपर रखा जा रहा है। जहां श्रमिक सेफ्टी हेलमेट व रस्सी के बिना ही कार्य कर रहे है।

ऐसा ही एक और नजारा प्लेट फॉर्म नंबर तीन – चार के बीच पटरियों के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन पर बिना सेफ्टी के कार्य करते हुए लोग नजर आये। शायद इन कार्यों को पूरा करने की इतनी जल्दी है कि सुरक्षा मानकों को रेलवे अधिकारी भूल कर कार्यों को तेजी से करवा रहे है।
