मिल्कीपुर, अयोध्या। एसडीएम मिल्कीपुर एवं उनके पेशकार की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं के आक्रोश ने अब आंदोलन का रूप ले लिया है। आंदोलन केे दूसरे दिन मिल्कीपुर तहसील में पूूरी तरह से कामकाज ठप रहा। नाराज एवं आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील की स्टांप वेंडरों, टाइपराइटरों तथा वादकारियों के साथ तहसील परिसर में बैठक कर आंदोलन को धार दी और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की।
