मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील प्रशासन मिल्कीपुर में न्याय न मिलने पर मजबूर महिला थक हार कर परिवार सहित कचहरी परिसर में जिला अधिकारी कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया । भूख हड़ताल पर बैठे परिवार सहित महिला की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद आनन-फानन में तहसील व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर पुश्तैनी बंद रास्ते को बहाल कराया।
