◆ रामनगरी में रही भंडारों की धूम
अयोध्या। बड़े मंगल पर अयोध्या भंडारों की धूम रही। जगह जगह सजे पंडालों में हनुमान जी की आरती के बाद लोगों ने भण्डारे प्रारम्भ किए। हनुमान मंदिरों को सजाया गया था। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भण्डारों में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, लस्सी, शरबत, आइसक्रीम सहित अन्य व्यंजनों का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया।
