◆ सांसद प्राइज मनी महिला खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। डा भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मकबरा में आयोजित सांसद प्राइस मनी खेल प्रतियोगिता का राज्य सभा सांसद व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा दर्शना सिंह ने किया। कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अयोध्या महिला मोर्चा द्वारा तिलक व माला पहना कर उनका स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य व गीत के माध्यम से उनका स्वागत किया। झंडारोहरण तथा दीप प्रज्जवलन की प्रतियोगिता की शुरूवात की। कबड्डी व रस्साकसी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकसी, खोखो, 100,200,400,800, दौड़, 100 गुणा 4 रिल व लांग जंप का आयोजन होगा।
इस दौरान दर्शना सिंह ने कहा कि पहले युवा खेलों को कैरियर के रूप में नही लेते थे। क्यों कि पुरानी सरकारें खेल को प्रोत्साहन नही देतीं था। मोदी सरकार में खेलों को प्रोत्साहन मिलने से अब युवा इसको प्रोफेशन के तरह से ले रहे है। आज युवाओं की सोच बदली है। हमारे गांवों के प्राचीन खेलों को इस तरह प्रतियोगिता में शामिल करने से उन खेलों को पुर्नस्थापित होने का मौका मिला है। सौभाग्य से मैं भी उसी सदन की सदस्य हूं जिसमें पीटी उषा बैठती हैं। वे जिस तरह से धैर्य पूर्ण तरीके से सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेती है। जीवन का यह धैर्य खिलाड़ी जीवन से मिला है। ऐसी बहुत सी महिलाएं है जिन्होंने अपने आप को साबित किया। जिस तरह से तीन बच्चों की मॉ होते हुए भी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की प्रैक्टिस जारी रखा। यह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं की खेल के प्रति रूचि बढे़गी। सरकार के प्रयासों से राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार आया है।
इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय बादल, कमला शंकर पाण्डेय, ओम प्रकाश सिंह, ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह, जय नारायण सिंह रिंकू, गोसाईगंज चेयरमैन विजय लक्ष्मी जायसवाल, इंद्र भान सिंह, अशोक मिश्र, विजय गुप्ता, आशा गौड़, सरोज मिश्र, डा.मंजूषा पाण्डेय, अशोका द्विवेदी, शकुन्तला गौतम, प्रतिमा शुक्ला, बसंती सिंह, रीना द्विवेदी, रवि सोनकर, किशन मौर्या, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या, अशोक कसौधन, सुरेन्द्र यादव, मनोज श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, अनूप दूबे, दिनेश मिश्र, नीरज श्रीवास्तव रिंकू मौजूद थे।
प्रतियोगिता में प्रथम दिन खो-खो प्रतियोगिता में रामपुर भगन ने तारून, ग्रामोदय कन्या इंटर कालेज ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय बीकापुर, सराय बरई ने राम चरन इण्टर कालेज, माध्यमिक स्तर बीकापुर ने जिला क्रीडा समिति तथा कम्पोजिट विद्यालय खंडासा ने महाराजा इंटर कालेज को पराजित किया। कबड्डी के मैच में आनंद एकेडमी ने उमापुर मवई, बनी कोडर की टीम ने उमापुर मवई , पूर्व मा.वि. चौरे बाजार ने महाराजा इंटर कालेज, केटी पब्लिक स्कूल की टीम ने बालिका विद्यालय रामपुर, कम्पोजिट वि. खंडासा ने श्री रामबल्लभा इण्टर कालेज, ग्रामोदय कन्या इ. कालेज ने स्टेडियम डाभासेमर, जन समाज इ. कालेज ने टीएनआईसी बीकापुर, रामपुर भगन ने मैथेडिस्ट गर्ल्स इ. कालेज को , कस्तूरबा गांधी स्कूल ने श्री रामचरन इ.कालेज कुमारगंज को तथा एचसीजे एकाडमी ने स्टेडियम डाभासेमर की टीम को हराया।