Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या हिंदी पखवाड़ा पर अविवि में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता व मेधावी पुरस्कृत

हिंदी पखवाड़ा पर अविवि में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता व मेधावी पुरस्कृत

0

अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग और क्षेत्रीय भाषा केंद्र तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त तत्त्वावधान में हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में प्रश्नमंच प्रतियोगिता के साथ-साथ मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को दो चरणों में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में सफल होने वाले प्रतिभागियों में से 20 विद्यार्थियों का चयन दूसरे चरण में किया गया जिनमें से पांच विद्यार्थी प्रतियोगिता में सफल हुए। जिनमें प्रथम पुरस्कार हिन्दी विभाग के सचिन कसौंधन, द्वितीय पुरस्कार गौरव सिंह, तृतीय पुरस्कार नेहा गुप्ता तथा अभीष्ट दीक्षित, राजवर्धन सिंह और आदर्श पांडेय को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।

      इस प्रतियोगिता में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित बनर्जी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, समन्वयक डॉ. सुरेंद्र मिश्र व राजभाषा अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा अमरीश वर्मा द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में क्रमशः 2000, 1500, 1200 और 750 रूपयें प्रतिभागियों को चेक स्वरूप प्रदान किए। वहीं दूसरी ओर हिंदी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग के सत्र 2022-2024 और 2021-2022 के परास्नातक हिंदी में सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहन धनराशि 11,000 और 7500 के साथ प्रमाण-पत्र बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में आवासीय परिसर के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. सुमन लाल, डॉ. प्रत्याशा मिश्रा, डॉ. स्वाति सिंह सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रतिभा देवी, डॉ. प्रतिभा, डॉ. शैलेन वर्मा, डॉ. अंकित मिश्रा, डॉ. अखंड सिंह, डॉ. रमेश पटेल, डॉ. श्याम बहादुर सहित अन्य मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version