Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या मशीनें काम कर रही है तो डायवर्जन क्यों नहीं, जेसीबी से करिया...

मशीनें काम कर रही है तो डायवर्जन क्यों नहीं, जेसीबी से करिया की मौत का जिम्मेदार कौन

0
  •  श्रीराम अस्पताल के सामने मल्टीलेवल डक्ट के निर्माण के दौरान एक्सीडेंट में एक की मौत

  •  सवाल क्या सिर्फ जेसीबी चालक है मौत का जिम्मेदार अथवा वह भी जिनकी व्यवस्था है

अयोध्या। साहब! काम कराने का कोई प्लान नहीं है क्या आपके पास। कोई अनुभव भी नहीं है। अगर मशीने काम कर रही है तो डायवर्जन क्यों नहीं। क्यों नहीं कोई वहां खड़ा होता है यह बताने के लिए कि यहां से जाना खतरे से खाली नहीं है। शनिवार को जेसीबी के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सवाल खाली यही है कि क्या केवल जेसीबी चालक ही मौत का जिम्मेदार है अथवा ठेकेदार, कार्यदायी संस्था और प्रशासन भी। क्योंकि सबकी जिम्मेदारी थी कि जहां खतरा हो वहां से आवागमन बंद करा दें।
श्रीराम अस्पताल के सामने मल्टीलेबल डक्ट का काम चल रहा था। जिसमें एक व्यक्ति करिया उम्र 42 वर्ष की जेसीबी के नीचे दबने से मौत हो गयी। मृतक की मां, पत्नी व बेटी का आरोप है कि वह चाय लेने गये थे। लौटते समय जेसीबी के नीचे आ गये। थाने पहुंचने पर पुलिस घटना का सबूत मांग रही थी। जबकि जेसीबी के नीचे दबते मोहल्ले वालों ने देखा था। वहीं मामले के मीडिया के सामने आने के बाद पुलिस ने कारवाई प्रारम्भ की। परन्तु इस तरह की घटना से कार्यदायी संस्था, ठेकेदार व प्रशासन सबक लेते है यह आने वाला वक्त बतायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version